King Cobra Video: स्टोर रूम में घुसा कोबरा! जलानी पड़ी आग, रेस्क्यू देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
King Cobra Rescue Video: कोरबा के हृदय स्थल कहे जाने वाले घंटाघर में मोबाइल एसेसरीज की एक स्टोर रूम में कोबरा सांप घुस गया. छोटे से छेद में घुसे कोबरा को निकालने दुकानदार ने छेद के मुहाने में आग लगा दी. ताकि धुंआ से सांप बाहर निकल जाए. उसे ऐसा करते देख ZEE मीडिया संवाददाता ने उसे रोका और स्नैक केचर को फोन कर सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करवाया. देखें वीडियो...