King Cobra Video: किंग कोबरा के सामने बेबस हुआ जहरीला सांप! कुर्बान कर दी अपनी जान
King Cobra Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक विशाल किंग कोबरा एक छोटे सांप को कसकर पकड़ रहा है. गौरतलब है कि ऐसे रूह कंपा देने वाले पल कम ही देखने को मिलते हैं. इंस्टाग्राम पर "d_shrestha10" अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो ने यूजर्स का ध्यान खींचा है.