टमाटरों की रक्षा कर रहा था किंग कोबरा! जब शख्स नजदीक गया तो उसने कर दिया हमला
King Cobra Video: आजकल देश में टमाटर की बढ़ती कीमतें आसमान छू रही हैं.इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. बता दें कि इस वीडियो में किंग कोबरा (King Cobra Viral Video) टमाटरों के ढेर के बीच खड़ा नजर आ रहा है. वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने बताया कि कोबरा टमाटरों (Viral video of king cobra with tomato) की सुरक्षा कर रहा था. खास बात ये है कि वीडियो (Saanp Ka Video) में जैसे ही एक शख्स सांप के पास जाकर उसे पकड़ने का प्रयास करता है, कोबरा फुफकारकर अटैक कर देता है.