King Kobra Video: फेसबुक पर Mobarak नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एक नाग पत्थर पर चढ़ते हुए दिखाए दे रहा है. लेकिन, अचानक सांप गिर जाता है. अब लोग इसे वीडियो को मजे से देख रहे हैं और उसपर कंमेंट कर रहे हैं कि नागिन के चक्कर में नाग कमजोर हो गया है. देखें आपभी मजेदार वीडियो