Video: `लापता लेडीज` के प्रमोशन के लिए सीहोर पहुंची किरण राव, टीम ने गांव के लोगों से की मुलाकात
Sehore Video: भोपाल में आयोजित आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडीज के फिल्म प्रमोशन कार्यक्रम में फिल्म दिखाने के लिए ग्रामीणों को आमंत्रित करने फिल्म निर्माता किरण राव अपनी टीम के साथ बमुलिया पहुंचीं, जहां उन्होंने ग्रामीणों से काफी देर तक चर्चा की.