11 साल से जान डाल रहे खतरे में लेकिन पुल अभी तक नहीं बना!
Jun 22, 2022, 19:51 PM IST
किरगापाटी एक ऐसा गांव जहां बारिश के आने के पहले पूरे गांव के लोगों माथे पर चिंता की लकीरें खींच जाती है.बता दें कि ग्रामीणों के चिंता का कारण एक पुल है जो ग्यारह सालों में नही बना है. ग्रामीण हर साल बारिश के आने के पहले देशी जुगाड लगाते हैं.वो बांस बल्ली लकड़ी का उपयोग कर काम चलाने लायक पुल का निर्माण करते. ग्रामीण पुल की मांग करते करते थक चुके हैं . दरअसल ग्यारह साल पहले आई बाढ़ में पुल बह गया. चलिए आपको दिखाते हैं कैसे ग्रामीण मिलकर बांस बल्ली लकड़ी से पुल बना रहे हैं