खंडवा में किशोर दा ने जिस घर में लिया था जन्म, कुछ ऐसी है सुरो के सरताज की विरासत
Aug 04, 2022, 14:33 PM IST
kishore kumar birthday: अपने गानों से लोगों को दिलों पर राज करने वाले मध्य प्रदेश की शान किशोर कुमार का जन्म चार अगस्त को खंडवा में हुआ था. हरदिल अजीज फनकार किशोर कुमार भले ही इस दुनिया से चले गए लेकिन वह आज भी लोगों को दिलों में बसते हैं. आज का दिन खंडवा में गौरव दिवस मनाया जाएगा. बता दें कि किशोर कुमार मध्य प्रदेश के खंडवा में पैदा हुए और यहीं पर उनका बचपन बीता. आज भी उनकी विरासत खंडवा में मौजूद है. जिस घर में किशोर दा ने जन्म लिया था, वहां आज भी किशोर कुमार की यादें बिखरी पड़ी है. हालांकि अब इस घर को लेकर उनके प्रशंसकों ने बड़ी मांग की है. आप भी देखिए किशोर कुमार के पुश्तेनी घर खंडवा से यह ग्राउंड रिपोर्ट....