Chhattisgarh Election 2023: जनता एक्सप्रेस सीरीज में जानिए धरसींवा विधानसभा सीट का हाल, मुद्दों से लेकर विकास की बात
Aug 08, 2023, 17:26 PM IST
Chhattisgarh Election 2023 को लेकर पार्टियों ने कमर कस ली है. Raipur के Dharsiwa assembly seat का ज्यादातर हिस्सा औद्योगिक क्षेत्र में आता है. जी डिजिटल की सीरीज जनता एक्सप्रेस में जानिए धरसींवा विधानसभा सीट का चुनावी गणित.