Video: इन विमानों से समुद्री तूफान भी टकराने से कांपता है
Nov 26, 2020, 12:00 PM IST
जब तूफान आता है तो भारी प्लेन, जहाजों को किनारे लगा दिया था. समुद्री तट से लगे शहरों-इलाकों में हाई-टाइड लगा दिया है. ऐसे में तूफान को चीरते हुए गति का पता लगाने जाते हैं हैरिकेन हंटर्स. ये NOAA के विमान होते हैं जो समुद्री मौसम पर नजर रखने वाली US एक संस्था है. NOAA और NASA के विमान तूफान के केंद्र में जात कर उसके तमाम आंकड़े जुटाते हैं. इन विमानों की मदद से तूफान की तेजी, दबाव और तापमान का डेटा इकट्ठा किया जाता है. इनके जुटाए गए आंकड़ों के बाद तूफान के बाद मदद व बचाव कार्य में राहत पहुंचाते हैं.