MP Election 2023: राजसत्ता की देवी के दर पर लगा राजनेताओं का तांता, यही से मिलता है चुनावी जीत का आशीर्वाद
MP Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्यप्रदेश के दतिया में बना मां पीताम्बरा पीठ का मंदिर. जहां मान्यता है कि जब-जब देश पर संकट गहराया तब-तब मां ने उस संकट को अपनी शक्ति से दूर किया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह, उमाभारती और ऐसे कई नाम यहां आशीर्वाद लेने आते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस स्थान पर आने वाले की मुराद जरूर पूरी होती है, उन्हें राजसत्ता का सुख जरूर मिलता है. क्या है मां पीताम्बरा पीठ की कहानी जानिए इस वीडियो में...