Chhattisgarh Foundation Day: `23 बछर के हमर छत्तीसगढ़`, दिलचस्प है बचपन से जवानी तक की कहानी
Chhattisgarh Foundation Day: मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य को बने आज 23 साल पूरे हो गए हैं. वहीं छत्तीसगढ़ ही भारत का एक ऐसा राज्य है जिसे ‘महतारी’ (मां) का दर्जा दिया गया है. छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने की कहानी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से भी जुड़ी है. तो आइए '23 बछर के हमर छत्तीसगढ़' राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जानिए इस राज्य के बनने के पीछे की पूरी कहानी को.