Video: मिलिए `26 जनवरी`` से, पिता ने अनूठा नाम रखा तो ढेरों दिक्कतों के बाद भी नहीं बदला
Jan 24, 2021, 18:02 PM IST
मध्य प्रदेश के मंदसौर का जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के कर्मचारियों में शामिल एक कर्मचारी का नाम 26 जनवरी टेलर है. इस अनोखे नाम वाले शख्स का जन्म 26 जनवरी 1966 को हुआ था, फिर क्या था देशभक्त शिक्षक पिता ने अपने बेटे का नाम ही 26 जनवरी रख दिया. इस Video में देखिए उनकी कहानी