SPECIAL VIDEO: बेडरूम में न रखें ये चीजें, रिश्तों में कभी नहीं आएगी खटास
Dec 20, 2020, 22:30 PM IST
अगर आपके घर में आएदिन झगड़े होते रहते हैं, अपनों से मनमुटाव रहता है, तो कहीं आपके घर में वास्तुदोष तो नहीं है. वास्तुशास्त्रों का मानना है कि आमतौर पर घर में लड़ाई-झगड़े की वजह वास्तुदोष होता है. अगर घर का वास्तु सही हो तो घर में शांति बनी रहती है और समृद्धि आती है. अपने घर के वास्तु दोष तो कैसे दूर करें.