9 Years of PM Modi: जानें आयुष्मान कार्ड से लेकर सुकन्या समृद्धि योजना तक, 9 सालों में PM Modi ने बच्चों के लिए क्या किया?
Jun 07, 2023, 14:22 PM IST
9 Years of PM Modi : 26 मई साल 2014 नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली, फिर 4 साल बाद 30 मई 2019 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में पीएम मोदी ने दूसरी शपथ ली, और यहां से उनके दूसरे कार्यकाल की शुरुआत थी. भारत की कमान संंभालते हुए पीएम मोदी को अब 9 साल पूरे हो चुके हैं. इन 9 सालों में पीएम मोदी का बच्चों के प्रति लगाव काफी बढ़ा है. पीएम मोदी को छोटे बच्चों के साथ बच्चे बनते देर नहीं लगती. इसीलिए वे ज्यादातर कार्यक्रमों में बच्चों से घिरे देखे जाते हैं.