Oscar 2023: जानें भारत की झोली में अभी तक कितने ऑस्कर अवॉर्ड आए हैं?

Mar 12, 2023, 18:24 PM IST

Oscar 2023 में भारत की तरफ से RRR का गाना नाटू-नाटू, डॉक्यूमेंट्री फिल्म all that breath और शॉर्ट फिल्म The Elephant Whisperers को फाइनल नॉमिनेशन मिला है, लेकिन इससे पहले भारत में कितने आस्कर आए .1982- भानु अथैया को फिल्म गांधी के लिए बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर का अवॉर्ड मिला था. 1991- फिल्ममेकर सत्यजीत रे को ‘ऑनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवॉर्ड से मिला था.2008- ए.आर. रहमान, गुलजार को रेसेल पोकुट्टी को फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए अलग अलग कैटेगरी में कुल 8 अवार्ड्स मिले.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link