Bidri Art: जानिए Hyderabad की प्रसिद्ध बिदरी कला के बारे में, जिसके विदेशी भी हैं मुरीद
Mar 09, 2023, 19:10 PM IST
भारत एक आधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है.भारत में हस्तशिल्प की कला का हमेशा से महत्व रहा है और प्राचीन समय से चली आ रही है. हस्तशिल्प की कला को देश के हर कोने में पसंद किया जाता है, यही कारण है की आज भी हाथ से बनी चीजें बेहद कीमती होती हैं. ऐसे में हैदराबाद में बिदरी कला पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. देखिए इस कला को...