CG Election 2023: यह दो वर्ग का वोटबैंक करेगा BJP vs Congress का फैसला
CG Election: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav 2023) के बस्तर संभाग की चित्रकोट विधानसभा सीट , जहां पिछले 10 साल से कांग्रेस का कब्जा है. चित्रकोट विधानसभा सीट (Chitrakoot assembly seat analysis) आदिवासियों के लिए आरक्षित है. अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आने वाली माड़िया और मुरिया जाति की संख्या ज्यादा है. यही वजह है कि सभी राजनीतिक दल का फोकस इनके ऊपर ही रहता है.क्या है इस सीट का समीकरण, जानिए इस वीडियो में...