CG Chunav: कांगेस का गढ़ है यह राजघराना सीट, समझिए यहां का राजनीतिक समीकरण
CG Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) से पहले हर सीट का समीकरण (CG Seat Analysis) समझना जरूरी है. आज की वीडियो बात बैकुंठपुर विधानसभा सीट की, जो कांग्रेस का गढ़ भी है. साथ ही यहां हमेशा से राजघराने का वर्चस्व रहा है. क्या कहता है इस सीट का समीकरण जानते हैं इस वीडियो में...