MP सीट एनालिसिस: BJP का गढ़ रही ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने लगाई सेंध, जानिए इस सीट का समीकरण?
MP सीट एनालिसिस: ग्वालियर जिले की सबसे बड़ी विधानसभा ग्वालियर पूर्व सीट (Gwalior East Assembly) कभी बीजेपी के सबसे मजबूत किले के रूप में जानी जाती थी, लेकिन 2018 से इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. क्या है इस सीट का समीकरण. जानिए, इस वीडियो में...