उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर क्यों है इतना खास? जानिए मंदिर से जुड़ा इतिहास
Sat, 01 Oct 2022-11:18 am,
Know the history of Mahakaleshwar Mandir: एक बहुत प्रचलित कथन है कि 'काल उसका क्या बिगाड़े जो भक्त महाकाल का'. देशभर के बारह ज्योतिर्लिंगों में 'महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग' का अपना एक अलग महत्व है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल का मंदिर विश्व का एक मात्र ऐसा शिव मंदिर है जहां दक्षिणमुखी शिवलिंग है. यहां तड़के चार बजे भस्म आरती करने का विधान है. ऐसे में आइये जानते हैं इस मंदिर से जुडी कुछ रोचक बातें.