जानें देश-विदेश में प्रसिद्ध चंदेरी और माहेश्वरी साड़ी कहां बनती है, क्या इन साड़ियों का इतिहास?
Apr 21, 2023, 14:39 PM IST
History Of Chanderi And Maheshwari Sarees: भारत का दिल कहा जाने वाला मध्य प्रदेश अनूठी खानपान के साथ-साथ पहनावे के लिए भी जाना जाता है. ऐसे में आज हम आपको मध्य प्रदेश के कुछ ऐसे साड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो भारत के साथ-साथ विदेशों में भी फेमस हैं.