Chhattisgarh Election 2023: विकास के साथ नए चेहरे की मांग, जनता एक्सप्रेस में जानिए जांजगीर चांपा विधानसभा का हाल
Aug 18, 2023, 16:15 PM IST
Chhattisgarh Election 2023: Janjgir-Champa विधानसभा सीट राज्य की एक चर्चित सीट है जहां मुकाबला हमेशा दिलचस्प रहता है. इस सीट पर कांग्रेस-बीजेपी के साथ बसपा का भी दबदबा है. जनता एक्सप्रेस में जानिए जांजगीर चांपा विधानसभा का हाल.