CG Election: मारवाड़ी समाज करेगा जीत का फैसला, BJP vs कांग्रेस की लड़ाई में किसे मिलेगी जीत
CG Election: छत्तीसगढ़ ((Chhattisgarh Assembly Election) की जगदलपुर विधानसभा सीट (Jagdalpur assembly seat analysis) साल 2008 से पहले आदिवासियों के लिए आरक्षित सीट थी, लेकिन 2008 में लागू हुए परिसीमन के बाद ये सीट अनारक्षित हो गई. इस विधानसभा पर मारवाड़ी समाज विनिंग फैक्टर रहा है. क्या है इस सीट का समीकरण, जानिए इस वीडियो में...