CG Election 2023: कवर्धा के रण में दिग्गजों की लड़ाई, पिछले चुनाव में यहां पड़े थे सबसे ज्यादा वोट
CG Election: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav 2023) की कवर्धा विधानसभा सीट (Kawardha assembly seat analysis) प्रदेश के वीआईपी सीटों में से एक माना जाती है. साथ ही इस सीट पर कांग्रेस के मोहम्मद अकबर ने करीब 60 हजार वोट से एतिहासिक जीत दर्ज की, जो वोट के लिहाज से पांच राज्यों में सबसे अधिक रहा है. क्या है इस सीट का समीकरण, जानिए इस वीडियो में...