CG Election: जोगी का गढ़ रही इस सीट पर कांग्रेस का राज, जानिए मरवाही विधानसभा का हाल
CG Election: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Election) के बिलासपुर संभाग की हाई प्रोफाइल सीट मरवाही विधानसभा (marwahi assembly seat analysis) जो जोगी का गढ़ रही है. फिलहाल इस सीट पर कांग्रेस का राज है. ये सीट अनुसूचित जनजातिवर्ग के लिए आरक्षित है.क्या है इस सीट का समीकरण, जानिए इस वीडियो में...