जानें क्या होती है क्रॉस वोटिंग? जो राष्ट्रपति चुनाव में कई सांसदों और विधायकों ने की
Fri, 22 Jul 2022-11:54 pm,
द्रौपदी मुर्मू देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति होंगी. द्रौपदी मुर्मू को के समर्थन में क्रॉस वोटिंग भी काफी हुई है. 17 विपक्षी सांसदों और 104 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. खासतौर पर उन राज्यों में क्रॉस वोटिंग ज्यादा हुई है, जहां पर कांग्रेस सत्ता पक्ष या विपक्ष में है. इसके अलावा 17 सांसदों ने भी इस राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की है. क्रॉस वोटिंग का साफ़ मतलब है कि उन्होंने अपने पार्टी के नेता और दल के खिलाफ जाकर वोटिंग की है. सबसे पहला सवाल आता है कि क्रॉस वोटिंग क्या होती है? आपको बता दें कि जब कोई विधायक या सांसद अपनी पार्टी के बजाय विपक्षी उम्मीदवार को मत देता है तो उसे क्रॉस वोटिंग कहते हैं. क्रॉस वोटिंग में मत की गिनती होती है लेकिन मतदान करने वाला प्रतिनिधि अपनी पार्टी या गुट के उम्मीदवार की जगह विपक्षी खेमे को मत देता है.आसान भाषा में इसे ऐसे कह सकते हैं कि बीजेपी का कोई सांसद राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जगह पर यशवंत सिन्हा को मत दे तो यह क्रॉस वोटिंग होगी.