आखिर कौन है पद्म श्री पाने पर पीएम मोदी की तारीफ करने वाले शाह रशीद अहमद? क्या होती है बिदरी कला जिसके लिए मिला सम्मान?
Apr 06, 2023, 13:56 PM IST
शाह रशीद अहमद कादरी (Shah Rasheed Ahmed Quadari) को 10 साल की कोशिश के बाद पद्म श्री अवॉर्ड मिला है. बता दें कि पद्म श्री पाने के बाद रशीद अहमद पीएम मोदी के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने कहा बीजेपी सरकार मुसलमानों को कुछ नहीं देती. लेकिन मोदी जी ने मुझे गलत साबित कर दिया. साथ ही इस वीडियो में जानेंगे कि क्या होती है बिदरी कला जिसके लिए मिला सम्मान?