VIDEO: नर्मदा के प्रति आस्था में नौकरी और घर-परिवार छोड़ा, 12 वर्षों से घाटों पर लगा रहे झाड़ू
Tue, 01 Dec 2020-11:40 pm,
भारत की सबसे पवित्र और प्राचीन नदियों में गंगा और यमुना के साथ नर्मदा का जिक्र भी किया जाता है. नर्मदा नदी को मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी कहते हैं. तभी तो नर्मदा की सेवा में लोग खुद को समर्पित कर देते हैं. सांसारिक मोह माया त्याग कर 'नमामि देवी नर्मदे' के लिए खुद को खपा देते हैं. दतिया जिले के ऐसे ही एक बुजुर्ग कोमल दास हैं, जिन्होंने मां नर्मदा की सेवा के लिए सरकारी नौकरी और घर-परिवार का त्याग कर दिया. देखें उनकी कहानी...