Video: `गुलाबी आंखें जो तेरी देखी`, SP ने छेड़ा तराना तो झूम उठे पुलिसकर्मी
Nov 27, 2023, 09:32 AM IST
Video: मतदान के बाद अब पुलिसकर्मी भी थोड़े रिलेक्स मूड में नजर आ रहे हैं. कोरबा पुलिस ने पुलिस अधिकारी और जवानों के लिए आफ्टर इलेक्शन पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला का अलग अंदाज दिखा. उन्होंने 'गुलाबी आंखे जो तेरी देखी' गाना गाया तो पुलिसकर्मी भी झूम उठे. एसपी का गाना गाने का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.