शादी के रंग में भंग, आपस में भिड़ गए बाराती, नाच-गाने के दौरान हुई जमकर मारपीट
Korba Viral video: कोरबा के ग्राम तिलकेजा में शादी समारोह में बारात लेकर पहुंचे बारातियों में आपस में ही जमकर मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि बारात में सभी नाचने गाने में व्यस्त थे तभी किसी बात को लेकर बारातियों की आपस में ही विवाद हुआ और विवाद देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई. सड़क के बीचों बीच डंडे बरसने लगे और धीरे-धीरे मारपीट खेतों तक पहुंच गई. जहां खेत के किनारे कीचड़ में ही बाराती एक-दूसरे को मारपीट करने लगे. इस नजारे को देखने मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ में से ही कुछ लोगों ने अपने मोबाइल पर मारपीट की इस घटना को कैद कर लिया जो अब वायरल हो रहा है. घटना में एक युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है. बारात बीते मंगलवार को जांजगीर चांपा जिले के ग्राम लखाली से कोरबा के ग्राम तिलकेजा पहुंची थी.