Korea News: कलेक्टर ने किया निरीक्षण, सहायिका-पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस
अभय पांडेय Sat, 16 Mar 2024-3:41 pm,
Korea News: कोरिया जिले के कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आंगनबाडी केन्द्र बिशुनपुर एवं दुर्गापुर का निरीक्षण किया. नियत समय पर आंगनबाडी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति नहीं होने तथा केन्द्र में पंजीकरण सही नहीं होने पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायिका और सेक्टर की सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस और एक दिन का वेतनमान काटने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी को दिये. इसके साथ उन्होंने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि स्थिति में जल्द से जल्द सुधार किया जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी की बैठक लेकर महत्वपूर्ण योजनाओं, उपलब्धियों व कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बोर्ड परीक्षा केन्द्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों बिशुनपुर, दुर्गापुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगर, में जल जीवन मिशन के तहत निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.