ट्यूलिप से गुलजार होगा झुमका, समुद्र की तरह दिखता है आईलैंड
Sep 24, 2022, 16:50 PM IST
कोरिया: ट्यूलिप फूल नीदरलैंड और कश्मीर की घाटियों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है. फूलों में ट्यूलिप का नाम आता है तो नीदरलैंड और कश्मीर की घाटियों का ख्याल आने लगता है लेकिन बहुत जल्द ही छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के झुमका डैम में बने आइलैंड में ट्यूलिप की महक पर्यटकों को लुभाएगी. वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च से जिले में ट्यूलिप की एक किस्म का सफल प्रयोग कर लिया है. ट्यूलिप के चार किस्म लगाए गए थे जिसमें एक में सफलता मिली है.