Rewa News: कोटा खुदकुशी मामले में सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बालकनी से कूदते दिखी छात्रा
NEET UG Result 2024 आने के बाद फिर आत्महत्या के मामले आने लगे हैं. मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली एक छात्रा ने नौवीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर खुदकुशी कर ली. वो कोटा में पढ़ रही थी. कोटा के जवाहर नगर थानाधिकारी हरिनारायण शर्मा ने बताया कि बगिशा तिवारी (18) कोटा के जवाहर नगर इलाके की पुखराज एलिमेंट बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर कमरा नं. 503 में रहती थी. बगिशा एक साल से नीट की तैयारी कर रही थी. एक दिन पहले ही नीट का रिजल्ट आया था. उसके कम नंबर आए थे. उसके बाद उसने ये कदम उठा लिया.