CG Chunav 2023: जानिए कुनकुरी विधानसभा सीट के समीकरण और आंकड़े
Kunkuri Vidhan Sabha Candidates: पिछले एक दशक में, कुनकुरी (एसटी) विधानसभा क्षेत्र भाजपा और कांग्रेस का दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है. दोनों पार्टियों ने यहां पर उतार-चढ़ाव देखा है. आगामी चुनाव की बात करें तो कांग्रेस ने सिटिंग एमएलए U. D. Minj पर भरोसा जताया तो वहीं, उनको टक्कर देने के लिए भाजपा ने विष्णु देव साय को मैदान में उतारा है..