कूनो नेशनल पार्क चीतों के स्वागत के लिए तैयार, चीतों के लिए बनाए गए 10 विशेष क्वॉरेंटाइन बाड़े
Feb 18, 2023, 11:44 AM IST
दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते ग्वालियर पहुंच गए हैं और अब यहां से उनको कूनो नेशनल पार्क ले जाया जाएगा,वहीं श्योपुर का कूनो नेशनल पार्क दक्षिण अफ्रीका से आ रहे चीतों के स्वागत के लिए तैयार है, साथ ही आपको बता दें कि चीतों के लिए 10 विशेष क्वॉरेंटाइन बाड़े बनकर तैयार हैं. और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो....