क्या SIMI की तरह नए नाम के साथ लौट सकता है PFI?
Sep 29, 2022, 11:49 AM IST
PFI Banned: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI और उसके नेताओं पर पुरे देश में हुई कार्रवाई के बाद, केंद्र सरकार ने कल PFI और इसके आठ सम्बंधित संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया. इन संगठनों में रिहैब इंडिया फाउंडेशन, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया इमाम काउंसिल, वीमेन्स फ्रंट, जूनियर फ्रंट, रिहैब फाउंडेशन आदि शामिल हैं. ऐसे में सभी के मन में एक ही प्रश्न है कि SIMI की तरह क्या PFI भी दुबारा किसी नए नाम के साथ आ सकता है. जानने के लिए देखिये वीडियो.