लैब टेक्नीशियनों की हड़ताल जारी,13 सूत्री मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
Feb 05, 2023, 09:22 AM IST
लैब टेक्नीशियन (Lab technicians) की प्रदेश में हड़ताल (strike) जारी है, 13 सूत्रीय मांगों (13 point demands) को लेकर यह प्रदर्शन कर रहे हैं, बता दे की पद नाम परिवर्तन पदोन्नति की मांग इसमें शामिल है. वहीं 13 जनवरी से ये हड़ताल जारी है और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो...