MP में मजदूर पर `अत्याचार`, बेरहमी से पीटा फिर नग्न कर डाला पेट्रोल, VIDEO आया सामने
Datia News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले से एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो एक मजदूर पर हो रहे अत्याचार को बयां कर रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ लोग पहले एक मजदूर को लाठी-डंडे से बेरहमी से मार रहे हैं. इसके बाद उसे नग्न कर उस पर पेट्रोल छिड़कते भी नजर आ रहे हैं. वीडियो भंडार रोड का बताया जा रहा है. यहां एक कबाड़ की दुकान मालिकों ने मजदूर के साथ ये अत्याचार किया है. हालांकि, अब तक पूरे मामले के स्पष्ट कारण का खुलासा नहीं हो पाया है.