मजदूरों के पहनावे से फैशन स्टेटमेंट तक का सफर, जानिए Jeans का 200 साल का दिलचस्प इतिहास
Mar 21, 2021, 23:25 PM IST
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस को लेकर दिए गए बयान के बाद जींस पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है. लेकिन क्या आप जींस के इतिहास को जानते हैं. आज हम इस वीडियो के जरिए आपको जींस और फटी जींस के बारे में सबकुछ बताएंगे, कहां से जींस का फैशन आया और कैसे-कैसे इसमें डिजाइनें बदली और कैसे जींस दुनियाभर के लोगों की पहली पसंद बन गया. इस वीडियो के जरिए देखिए जींस से जुड़ा पूरा इतिहास.