बॉर्डर फिल्म का गाना `संदेशे आते हैं...` गाकर इंटरनेट पर फेमस हुई लद्दाख की यह जोड़ी, देखें VIDEO
Jan 16, 2021, 19:55 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लद्दाख की पहाड़ी पर एक 'सिंगर जोड़ी' गाना गाते नजर आ रही है. जिसे 73वें भारतीय सेना दिवस के अवसर पर शूट किया गया है. वीडियो को फिल्म स्टार रवीना टंडन ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. आप भी देखें VIDEO