Ladki aur Bagha: लड़की ने बाघ के साथ कराया अनोखा फोटोशूट, वायरल हो रहा वीडियो
Nov 10, 2022, 15:55 PM IST
Ladki aur Bagha ka video: आमतौर पर बाघ (tiger) के पास जाने से भी डर लगता है. लेकिन सोशल मीडिया पर टाइगर और महिला ट्रेनर के बीच का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला टाइगर के साथ फोटे शूट करा रही है. खास बात यह है की टाइगर भी मजे से फोटोशूट करा रहा है. टाइगर और महिला का यह अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए यह वीडियो...