लड़की के साथ ठुमके लगाने लगा हाथी, फैन हुए IPS ने शेयर किया वीडियो
Nov 16, 2022, 09:44 AM IST
ladki aur hathi ka nach: सोशल मीडिया पर कई मजेदार वीडियो शेयर करने वाले IPS अधिकारी दीपांशु काबरा का शेयर किया एक पुराना वीडियो फिर वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की और हांथी डांस कर रहे हैं. काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था 'सच में हाथी डांस कर सकते हैं!' आपभी देखें एक बार फिर इस वायरल हो रहे वीडियो को और मजे लें...