लाड़ली बहनों को CM मोहन ने दिया रक्षाबंधन का एडवांस गिफ्ट, Video में सुनिए खुशखबरी
Ladli Behna Yojana: मोहन सरकार ने लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा फैसला किया है. अगस्त के महीने में लाड़ली बहनों के लिए 250 रुपए ज्यादा मिलेंगे. सीएम मोहन यादव ने इसे रक्षाबंधन का तोहफा बताया है. सीएम ने कहा कि सावन माह में प्रत्येक लाडली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को 250 रुपए डालेंगे. यह राशि प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपए की राशि से अलग होगी. इसके अलावा उन्होंने जनप्रतिनिधियों से रक्षाबंधन के पर्व पर सावन माह में अपने-अपने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाने का आव्हान भी किया है. सरकार के फैसले से मध्य प्रदेस के खजाने पर 324 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा.