CM शिवराज के स्वागत के दौरान लाडली बहनों ने किया ये काम, कहा- क्रांति है...
इंदौर/शिव शर्मा: CM शिवराज सिंह चौहान रविवार शाम को इंदौर पहुंचे. इंदौर विधानसभा क्षेत्र नंबर 1 पर लाडली बहना योजना की लाभार्थी बहनों ने उनका भव्य स्वागत किया. बहनों ने जगह-जगह फूल बरसाकर और फूलों की रंगोली बनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा - लाडली बहना योजना सामाजिक क्रांति है. मध्य प्रदेश की बहनों का सर कभी झुकने नही दूंगा.