बहनों की खुशी पर जमकर थिरके मंत्री प्रभुराम चौधरी और विधायक रामपाल, वीडियो वायरल
रायसेन/राज किशोर सोनी: 10 जून को CM शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना की पहली किस्त जारी की. इस मौके पर हर जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभी जिलों में प्रभारी मंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए. इस बीच रायसेन जिले में बहनों की खुशी के मौके पर स्वास्थ मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और विधायक रामपाल सिंह राजपूत लोक नृत्य पर जमकर थिरके. अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि पहली किस्त में महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए ट्रांसफर किए गए हैं.