Lady Doctor: लेडी सिंघम बनी महिला डॉक्टर, हथियार बंद बदमाशों को भागने पर किया मजबूर
Sep 04, 2022, 23:32 PM IST
बैतूल: जिले में देर रात एक महिला डॉक्टर की घर में डकैतों से भिड़ंत हो गई. डकैती की नीयत से घुसे बदमाशों पर हमलावर हुई डॉक्टर की हिम्मत के आगे बदमाशों को हथियार सहित भागने को मजबूर होना पड़ा. हांलाकि डॉक्टर के पैर और कंधे में चोट आई है. घटना बैतूल की गोठी कॉलोनी की है.कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. गोठी कॉलोनी क्षेत्र के न्यू बारस्कर क्षेत्र का है.