Pranjal Dahiya के गाने पर लेडी ऑफिसर ने सॉफ्ट डांस, देखिए पुलिस वाली शानदार वीडियो
Feb 16, 2023, 14:44 PM IST
Lady Police Officer Dance: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में जो वीडियो वायरल हुआ है. वो थोड़ा हट कर है, जिसमें एक लेडी ऑफिसर ने प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) के फेमस गाने 'हेमा मालिनी' (Hema Malini) पर कमल का सॉफ्ट डांस करती नज़र आ रही है ,वीडियो देखकर सब ऑफिसर की बहुत तारीफ कर रहे है, आप भी देखे ये शानदार वायरल वीडियो...