Video: लैंडस्लाइड से धस गई सड़क, गड्ढें में रास्ता या रास्ते में गड्ढें
Landslide Video: शहडोल से उमरिया को जोड़ने वाला स्टेट हाईवे आजादी के सत्तर साल बाद भी बदहाल है. डिंडौर में हुई झमाझम बारिश में लैंडस्लाइड से यह मार्ग कई जगह से धस गया. जिससे वाहनों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्टेट हाइवे में टपकना घाट पर लैंडस्लाइड की वजह से सड़क धंसती जा रही है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इस जगह को क्रॉस करने से पहले यात्रियों को बस से उतार दिया जाता है और खाली बस को चालक ले जाता है तब कही जाकर बस निकल पाती है. लेकिन जब ज्यादा बारिश हो जाती है तो परेशानियों का ज्यादा सामना करना पड़ता है.