NTPC के एडीएम बिल्डिंग में घुसा लंगूर बंदर, कर्मचारियों को डराया, देखिए Video
Apr 14, 2023, 11:33 AM IST
गुरुवार को कोरबा स्थित एनटीपीसी टाउनशिप के एडीएम बिल्डिंग में उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक जंगल से भटककर एक काले मुंह वाला लंगूर घूस आया. लंगूर को देखकर वहां काम कर रहे कर्मचारी और अन्य लोग डर से यहां - वहां भागने लगे. इसके बाद NTPC (National Thermal Power Corporation) के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम को दिया. सूचना मिलने के कुछ देर बाद रेस्क्यू टीम और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद लंगूर को पकड़ने रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया. देखिए video