Watch: बारिश के बाद चंबल नदी के घाट पर दिखी विशालकाय मछली
Aug 28, 2022, 23:24 PM IST
चंबल नदी पर करीब 2 मीटर लंबी मछली देखने को मिली है. क्षेत्र के लोगों में मछली देखने के लिए उत्सुकता का माहौल है. दरअसल, चंबल नदी में बाढ़ का पानी उतरने के बाद करौली के करणपुर क्षेत्र में कई नए और बड़े पानी के जीव दिखने लगे हैं. करणपुर के घाट पर करीब दो मीटर लंबी एक मछली चंबल नदी में दिखाई दी. बड़ी मछली की तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है.